पंजाब में बाढ़ से हालात गंभीर, बजुर्ग को सांप ने डसा, सेना के जवान ने बचाई जान
बुजुर्ग की हालत बिगड़ रही थी, उनके घर तक नाव न पहुंच पाने के कारण सेना के जवानों ने अपनी पीठ पर अर्धमूर्छित बुजुर्ग को उठाकर पानी के बीच से नाव तक पहुंचाया
पंजाब में इस समय भयंकर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जहां 23 जिले और 1900 से ज्यादा गांव जलमग्न हो चुके हैं। बाढ़ के हालातों के बीच लोगों को जहरीले सांप व मगरमच्छों का डर भी सताने लगा है।
इस आपदा में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 3,84,000 लोग प्रभावित हुए हैं। सेना और राहत दल लगातार बचाव और राहत कार्यों में लगे हुए हैं, और 20,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। खेती की भारी क्षति हुई है, 1,50,000 हेक्टेयर से अधिक फसल खराब हो चुकी है।
इस गंभीर बाढ़ की स्थिति में अमृतसर करीब एक 60 साल के बुजुर्ग को सांप ने डस लिया, उनका घर भी बाढ़ में डूब चुका था। बुजुर्ग की हालत बिगड़ रही थी, उनके घर तक नाव न पहुंच पाने के कारण सेना के जवानों ने अपनी पीठ पर अर्धमूर्छित बुजुर्ग को उठाकर पानी के बीच से नाव तक पहुंचाया और अपनी एम्बुलेंस में ले जाने के बाद फर्स्ट ऐड दिया जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां समय पर इलाज मिलने से बुजुर्ग की जान बच गई।
What's Your Reaction?