भारत पर जो वार करेगा, वो पाताल में भी नहीं बचेगा- PM नरेंद्र मोदी
उन्होंने विपक्षी पार्टियों (कांग्रेस और सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सुरक्षा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित भी किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उन्होंने देश और 'अपनी बेटियों के सिंदूर' का बदला लेने का वचन दिया था, जिसे पूरा किया गया। उन्होंने आतंकियों और उनके आकाओं को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि "भारत पर जो वार करेगा, वह पाताल में भी नहीं बचेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने अपने नागरिकों पर हुए आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया है और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों (कांग्रेस और सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सुरक्षा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने 'वोकल फॉर लोकल' का आह्वान करते हुए नागरिकों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की बात भी दोहराई। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने काशी में 2,200 करोड़ रुपये से अधिक की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
What's Your Reaction?