दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग में सिंगापुर नंबर 1, जानिए भारत का क्या है हाल ?
हेनले एंड पार्टनर्स की हालिया रिपोर्ट में दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की गई है। इस रैंकिंग में सिंगापुर का पासपोर्ट पहले स्थान पर रहा है,
हेनले एंड पार्टनर्स की हालिया रिपोर्ट में दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की गई है। इस रैंकिंग में सिंगापुर का पासपोर्ट पहले स्थान पर रहा है, जो इसके नागरिकों को दुनिया के कई देशों में वीजा-मुक्त यात्रा करने की सुविधा प्रदान करता है।
सिंगापुर के पासपोर्ट के पास सबसे अधिक यात्रा की स्वतंत्रता है, जिससे इसके नागरिकों को ग्लोबली यात्रा करने में आसानी होती है। सिंगापुर का पासपोर्ट रखने वाले लोग दुनिया के 195 देशों में बिना वीजा या फिर वीजा ऑन अराइवल की सुविधा के साथ जा सकते हैं।
पाकिस्तान का यहां भी बुरा हाल
वहीं पाकिस्तान के पासपोर्ट का नंबर दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक सोमालिया से भी नीचे है।पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का पासपोर्ट इस रैंकिंग में सबसे निचले स्थान पर रहा। पाकिस्तान का पासपोर्ट उन देशों के मुकाबले भी कमजोर साबित हुआ, जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है, जैसे कि सोमालिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान का पासपोर्ट अन्य देशों के मुकाबले कम वीजा-मुक्त यात्रा विकल्प प्रदान करता है, जिसके कारण पाकिस्तान के नागरिकों को विदेश यात्रा करने में कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है।
इन देशों का क्या रहा हाल ?
यूरोपीय देश जैसे आस्ट्रिया, आयरलैंड, डेनमार्क, लक्जमबर्ग, नॉर्वे, स्वीडन और नीदरलैंड के पास दुनिया का चौथा सबसे ताकतवर पासपोर्ट है। ये 191 देश में वीजा फ्री एंट्री दे सकते हैं। वहीं, 190 देशों में फ्री एंट्री के साथ न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, स्विटजरलैंड, ब्रिटेन और बेल्जियम के पास पांचवां ताकतवर पासपोर्ट है।भारत रैंकिंग में कहां ?
भारत दुनियाभर के देशों में सबसे ताकतवर पासपोर्ट रैंकिंग में 85वें नंबर पर है। भारतीय पासपोर्ट के जरिए दुनिया के 57 देशों में वीजा फ्री यात्रा की जा सकती है। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले भारत 5 रैंक नीचे आ गया है।यह रिपोर्ट हर साल जारी की जाती है, जो यह दर्शाती है कि पासपोर्ट की ताकत विभिन्न देशों के पासपोर्ट के वीजा-मुक्त या वीजा ऑन अराइवल सुविधाओं पर आधारित होती है। सिंगापुर का पासपोर्ट, जो विभिन्न देशों में आसानी से यात्रा की अनुमति देता है, वह इसके नागरिकों के लिए सबसे अधिक लाभकारी साबित हो रहा है।
इस रैंकिंग के अनुसार, पाकिस्तान के पासपोर्ट की कमजोरी इस बात को रेखांकित करती है कि किसी देश की राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक स्थिति के साथ-साथ वैश्विक कनेक्टिविटी भी नागरिकों की यात्रा स्वतंत्रता को प्रभावित करती है।
What's Your Reaction?