मुंबई 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने अमेरिका जाएगी NIA की टीम
26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में तहव्वुर राणा की संलिप्तता के आरोपों के मद्देनज़र, भारत सरकार ने उसकी प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को तेज़ किया है।
![मुंबई 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने अमेरिका जाएगी NIA की टीम](https://mhone.in/uploads/images/202501/image_870x_6798b2e1c7b46.webp)
26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में तहव्वुर राणा की संलिप्तता के आरोपों के मद्देनज़र, भारत सरकार ने उसकी प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को तेज़ किया है। अमेरिकी अदालत ने अगस्त 2024 में राणा के भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी दी थी, और अब राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की एक टीम उसे भारत लाने के लिए अमेरिका भेजी जाएगी।
तहव्वुर राणा की भूमिका
तहव्वुर राणा, पाकिस्तान में जन्मे और कनाडा के नागरिक, लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली के सहयोगी रहे हैं। राणा ने हेडली को मुंबई में हमले के लिए ठिकानों की रेकी में मदद की थी। भारत ने अमेरिकी अदालत में राणा की संलिप्तता के ठोस प्रमाण प्रस्तुत किए थे, जिससे उसकी भूमिका स्पष्ट हुई।
NIA की टीम का अमेरिका दौरा
NIA की टीम राणा को भारत लाने के लिए अमेरिका जाएगी। यह कदम भारत की आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति और अंतरराष्ट्रीय सहयोग का प्रतीक है। राणा के प्रत्यर्पण से 26/11 हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय मिलने की उम्मीद है।
अमेरिकी अदालत का निर्णय
अमेरिकी अदालत ने राणा के भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी देते हुए कहा था कि राणा पर भारत में लगे आरोप अमेरिका से अलग हैं, इसलिए उसे भारत भेजा जा सकता है।
What's Your Reaction?
![like](https://mhone.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://mhone.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://mhone.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://mhone.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://mhone.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://mhone.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://mhone.in/assets/img/reactions/wow.png)