Year Ender 2025 : ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ से लेकर आतंकवाद तक, इन बड़ी घटनाओं से हिला हरियाणा…

हरियाणा में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। कभी गैंगवार, कभी साइबर ठगी, तो कभी हत्या और लूट जैसी वारदातें कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।

Dec 20, 2025 - 11:49
Dec 20, 2025 - 11:49
 11
Year Ender 2025 : ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ से लेकर आतंकवाद तक, इन बड़ी घटनाओं से हिला हरियाणा…

हरियाणा में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। कभी गैंगवार, कभी साइबर ठगी, तो कभी हत्या और लूट जैसी वारदातें कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। राज्य पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद अपराधी सक्रिय बने हुए हैं। बीते दिनों हुई घटनाओं ने आम नागरिकों से लेकर प्रशासन तक सभी को सतर्क कर दिया है। इसी कड़ी में हम आपको आज हरियाणा की हाल ही में सुर्खियों में रही 10 बड़ी आपराधिक खबरें बताएंगे, जिसने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया।

1. ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ के तहत 4,556 अपराधी हुए गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस का विशेष अभियान ‘ऑपरेशन ट्रैक-डाउन’ अब राज्य के इतिहास की सबसे आक्रामक एंटी-क्राइम कार्रवाई बन गई है। पुलिस ने जनवरी से लेकर अब तक 4,556 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 1,439 कुख्यात, वॉन्टेड और गंभीर अपराधियों के साथ-साथ 3,127 अपराधी शामिल हैं। पुलिस ने यह साफ संदेश दिया है कि हरियाणा में अपराध करने वालों को अब कोई राहत नहीं मिलेगी।

2. अंतरराष्ट्रीय पैरा वेटलिफ्टर की पीट-पीटकर हत्या

हरियाणा में रोहतक के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय पैरा वेटलिफ्टर रोहित की लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना तब हुई जब रोहित भिवानी के गांव रिवाड़ी खेड़ा में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जानकारी के अनुसार, शादी के दौरान कुछ नशे में धुत्त बाराती महिलाओं से छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार कर रहे थे। रोहित और उसके दोस्त जतिन ने जब इसका विरोध किया, तो वहां झगड़ा हुआ लेकिन परिजनों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। हालांकि रात करीब 12 बजे जब रोहित घर लौट रहे थे, तब कुछ लोगों ने मिलकर रोहित पर लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से बेरहमी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रोहित को पुलिस की टीम ने पहले कदम अस्पताल भिवानी और फिर PGIMS रोहतक रेफर किया, जहां उनकी मौत हो गई।

शादी में छेड़छाड़ का विरोध करने पर इंटरनेशनल पैरा वेटलिफ्टर की बारातियों ने कर  दी हत्या - rohtak para weightlifter rohit murder bhiwani wedding attack  lclk - AajTak

3. नूंह में कार पार्किंग को लेकर दो पक्षों में झड़प, 10 घायल

हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर के पास स्थित नूंह जिले के मुंडका गांव में कार पार्किंग को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। विवाद तब शुरू हुआ जब एक युवक ने सड़क पर कार खड़ी कर दी और दूसरे ने उसे हटाने को कहा। मामूली कहासुनी जल्द ही हिंसा में बदल गई। झगड़े के दौरान उपद्रवियों ने पंक्चर और चाय की दुकान में तोड़फोड़, बाइक और ट्रक में आगजनी कर दी। इस घटना में करीब 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। नूंह के SP राजेश कुमार ने बताया कि दोनों युवक अलग-अलग समुदाय से थे, जिसके कारण कुछ लोगों ने मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत स्थिति संभाल ली। उन्होंने बताया कि दो कंपनियां मौके पर तैनात की गईं और 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

नूंह: गाड़ी खड़ी करने के विवाद में हिंसक झड़प, पथराव-आगजनी में दर्जनों घायल,  गांव में भारी पुलिस बल तैनात - nuh violent clash vehicle parking dispute  stone pelting arson ...

4. ड्रग्स के खिलाफ जंग, 3,629 लोग हुए गिरफ्तार

हरियाणा में नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई के बावजूद ड्रग्स से जुड़ी गिरफ्तारियों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से जुलाई 2025 के बीच 3,629 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो पिछले साल की इसी अवधि (2,684 गिरफ्तारियां) की तुलना में 35% ज्यादा है। इस अवधि में 2,161 FIR दर्ज की गईं, जो पिछले साल से लगभग 7% अधिक हैं। वहीं, व्यावसायिक मात्रा वाले 267 केस और मध्यम मात्रा वाले 1,493 केस दर्ज किए गए हैं। अंतरराज्यीय गिरफ़्तारियों में भी 36% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। ब्यूरो ने बताया कि जनवरी से जुलाई तक 698 नशा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनसे 1.15 लाख लोगों तक पहुंच बनाई गई। 

5. म्यांमार साइबर गिरोह के जाल में फंसा हरियाणा का युवक

फरीदाबाद के सेक्टर-78 निवासी 26 वर्षीय राहुल झा विदेश में बेहतर नौकरी के सपने लेकर थाईलैंड पहुंचा, लेकिन कुछ ही घंटों में उसकी जिंदगी डरावनी कहानी बन गई। अकाउंटेंट की नौकरी के बहाने उसे चीनी साइबर ठग गिरोह ने अगवा कर म्यांमार ले जाकर बंधक बना लिया और जबरन ऑनलाइन ठगी कराने लगे। राहुल को जुलाई 2025 में थाईलैंड में अकाउंटेंट की नौकरी और ₹80,000 वेतन का ऑफर मिला। ठगों ने टिकट की व्यवस्था करने की बात कही, और 12 अगस्त 2025 को राहुल दिल्ली से बैंकॉक फ्लाइट के जरिए गया, लेकिन बाद में भारत सरकार के हस्तक्षेप से राहुल को 18 नवंबर 2025 को स्वदेश लाया गया। फिलहाल राहुल ने फरीदाबाद के साइबर क्राइम थाने में मानव तस्करी, ठगी और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में FIR दर्ज कराई है। 

6. हरियाणा के 50 से अधिक युवाओं को रूसी सेना में भर्ती कर युद्ध में भेजा 

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हरियाणा के कई युवाओं को स्टडी वीजा पर रूस भेजे जाने के बाद जबरन सेना में भर्ती कर युद्ध में झोंक दिया गया है। युवाओं से संपर्क टूटने के बाद उनके परिजन बेहद चिंतित हैं और उन्होंने केंद्र सरकार से उन्हें सुरक्षित वापस लाने की अपील की है। पीड़ितों परिवारों का कहना है कि उनके बच्चों को रूस पहुंचने के बाद सिर्फ 10 दिन की सैन्य ट्रेनिंग दी गई और फिर जबरन यूक्रेन मोर्चे पर भेज दिया गया। पिछले एक महीने से किसी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। परिजनों ने बताया कि हरियाणा के करीब 50 से ज्यादा युवक रूस की आर्मी में भर्ती कर लिए गए हैं। उनका कहना है कि युवकों को पढ़ाई के बहाने रूस बुलाया गया था, लेकिन वहां पहुंचते ही उन्हें जबरन युद्ध के मैदान में उतार दिया गया।

हरियाणा के 60 युवकों को जबरन रूसी सेना में भर्ती करने का आरोप, कई लापता, 2  के शव पहुंच चुके हैं घर - 60 youths from haryana were allegedly forcibly  recruited into

7. शादी वाले घर में 80 लाख की लूट, 5 आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के करनाल जिले में शादी वाले घर में हुई 80 लाख रुपये की लूट का मामला पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया। पुलिस ने चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर हरियाणा रोडवेज बस से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी लुधियाना निवासी राजीव उर्फ राजा, दीपक उर्फ हैरी, प्रिंस कुमार, अमृतपाल और अभिषेक हैं। बता दें कि यह घटना करनाल में एक घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान पांच हथियारबंद लुटेरे घर में घुस आए और परिवार को 45 मिनट तक बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर गहने और नकदी लूट ली। लुटेरों ने महिलाओं से आभूषण उतरवाए और जब दूल्हे ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी।

8. रोहित गोदारा गैंग के सात शूटर गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए रोहित गोदारा गैंग के सात शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी राजस्थान और दिल्ली में दो हत्याओं की योजना बना रहे थे, जिसे पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया। मुख्य आरोपी रोहित गोदारा फिलहाल विदेश में फर्जी पासपोर्ट पर छिपा हुआ है और वहीं से हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान में फिरौती, सुपारी किलिंग,धमकी और फायरिंग जैसी वारदातों को अंजाम देने के लिए नेटवर्क चला रहा है। पुलिस ने आरोपियों से 7 पिस्तौल, सैकड़ों जिंदा राउंड, अतिरिक्त मैगजीन और कई मोबाइल फोन बरामद किए। इनमें विदेशी हथियार भी शामिल हैं, जो किसी बड़ी वारदात की तैयारी का संकेत देते हैं।

सोनीपत में STF ने रोहित गोदारा गैंग के सात शूटर दबोचे, आठ पिस्टल और 200  कारतूस बरामद - rohit godara gang 7 shooters arrested in sonipat arms seized

9.  हरियाणा से जुड़े दिल्ली ब्लास्ट के तार

दिल्ली में 10 नवंबर 2025 की शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर एक बड़ा धमाका हुआ, जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी Hyundai i20 कार में अचानक विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज से आसपास का इलाका दहशत में आ गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जांच में इसे योजनाबद्ध आतंकी हमला माना गया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस विस्फोट में 15 लोगों की मौत हुई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए। पुलिस और NIA की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गईं।

फरीदाबाद निवासी सोयब गिरफ्तार

जांच में फरीदाबाद निवासी सोयब की गिरफ्तारी को एजेंसियों ने अहम सफलता बताया है। सोयब अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े मेडिकल स्टाफ में कार्यरत था और इसी दौरान उसका संपर्क मुख्य आरोपी उमर उन नबी से हुआ। NIA के अनुसार, सोयब ने उमर को करीब 10 दिनों तक रहने, भोजन और लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था। उसने आरोपी को छिपाने, सुरक्षित स्थान दिलाने और भागने की तैयारी में भी सहायता दी।

दिल्ली ब्लास्ट: जांच एजेंसियों को फिदायीन हमले का शक, अमोनियम नाइट्रेट का  हुआ इस्तेमाल- सूत्र - India TV Hindi

10. STF ने की बड़ी आतंकवादी साजिश नाकाम

हरियाणा के करनाल में पुलिस ने आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने समय रहते कार्रवाई करते हुए दो हैंड ग्रेनेड और एक शक्तिशाली IED बरामद किया, जिसे बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही सुरक्षित रूप से डिफ्यूज कर दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी अमर सिंह ने खुलासा किया कि उसने जिंझरी गांव के पास झाड़ियों में विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखी थी। 

अमर सिंह ने पूछताछ में आगे बताया कि उसने नॉनी राणा के आदेश पर पंजाब से विस्फोटक सामग्री इकट्ठा की थी। हालांकि, राणा की गिरफ्तारी के बाद अगला आदेश नहीं मिला, जिससे यह योजना अधूरी रह गई। सूत्रों के मुताबिक, अमर सिंह को इस काम के लिए 20 से 25 हजार रुपये का भुगतान किया जाना था। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी हरियाणा में आतंक के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की दिशा में बड़ी सफलता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।