T20 वर्ल्ड कप 2026 : शुभमन गिल को ड्रॉप करने पर भड़के फैंस, भिड़ने को तैयार सूर्यकुमार यादव , सामने आई बड़ी खबर…
विजय हज़ारे ट्रॉफी से पहले, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए टीम में दो बदलाव किए हैं। सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे को टीम में शामिल किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि इसका मतलब है कि अब शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव एक-दूसरे के सामने होंगे।
शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव-भारतीय क्रिकेट के ये दो बड़े नाम इस समय खूब चर्चा में हैं। वजह यह है कि टी20 वर्ल्ड कप की टीम से शुभमन गिल को बाहर कर दिया गया है, जबकि उनसे भी कमजोर प्रदर्शन के बावजूद सूर्यकुमार यादव टीम में बने हुए हैं। यही फैसला गिल के फैंस को रास नहीं आ रहा। इसी बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक दिलचस्प मोड़ सामने आया है-अब गिल और सूर्या आमने-सामने मैदान पर भिड़ते नजर आएंगे।
दरअसल, सूर्यकुमार यादव 6 और 8 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे। 8 जनवरी को मुंबई और पंजाब की टीमें आमने-सामने होंगी, यानी इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के सामने सीधे शुभमन गिल की चुनौती होगी।
मुंबई टीम में हुए अहम बदलाव
विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 दिसंबर से जयपुर में करेगी। टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले टीम में दो बड़े नामों की एंट्री हुई है। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को मुंबई स्क्वॉड में शामिल किया गया है। उनके साथ ऑलराउंडर शिवम दुबे भी टीम का हिस्सा होंगे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने जानकारी दी है कि ये दोनों खिलाड़ी टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेलेंगे।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का बयान
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया, “सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने हमें सूचित किया है कि वे 6 और 8 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैच खेलेंगे। इसके अनुसार उनके नाम मुंबई टीम में जोड़े जाएंगे। जहां तक रोहित शर्मा का सवाल है, वह फिलहाल टूर्नामेंट के दो मैच खेल सकते हैं।” रोहित शर्मा के सिक्किम और उत्तराखंड के खिलाफ 24 और 26 दिसंबर को होने वाले मैचों में उतरने की संभावना है।
शुभमन गिल और सूर्यकुमार के लिए क्यों अहम है यह टूर्नामेंट?
विजय हजारे ट्रॉफी दोनों खिलाड़ियों-शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव-के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। दोनों ही इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। शुभमन गिल साल 2025 में अब तक टी20 फॉर्मेट में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए, जिसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर होना पड़ा। वहीं सूर्यकुमार यादव पिछले करीब दो वर्षों से टी20 क्रिकेट में निरंतर प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज़ से पहले उनका फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी हो गया है।
What's Your Reaction?