UP News : कफ सिरप कांड पर CM योगी का जवाब, बोले- 'बुलडोजर चलेगा तो चिल्लाना मत'
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि बिना किसी डॉक्टर की सलाह के इस सिरप का सेवन कोई भी नहीं कर सकता चाहे बच्चे हों या एडल्ट, लेकिन समाजवादी पार्टी के लोगों का पढ़ाई-लिखाई से कोई वास्ता नहीं है
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान सदन में कोडिन कफ सिरप के मामले को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली। जहां विपक्ष ने इस मामले पर सरकार को घेरने की कोशिश की तो वहीं सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखते हुए दो टूक जवाब दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पर चुटकी भी ली। उन्होंने सदन में कोडिन कफ सिरप मामले पर अपना जवाब रखते हुए कहा कि इस उम्र में व्यक्ति सच बोलने का आदी होता है, लेकिन समाजवादी इस उम्र में भी उनसे झूठ बोलवा देते हैं। समाजवादियों को ऐसा नहीं करना चाहिए और उन्हें भी सच बोलने का आदी होना चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी ने सदन में बताया कि प्रदेश में कोडिन कफ सिरप से एक भी मौत नहीं हुई है। इस मामले में एनडीपीएस के अंतर्गत कार्रवाई होगी, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले को कोर्ट में लड़ा और जीता है। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2016 में विशेष कार्य बल (STF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी के सबसे बड़े होलसेलर को पकड़ा था जिसे समाजवादी पार्टी ने लाइसेंस जारी किया था।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में कोई भी अपराधी नहीं बचेगा। साथ ही उन्होंने बुलडोजर एक्शन को लेकर समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि चिंता मत कीजिए, समय आने पर बुलडोजर एक्शन भी होगा, उस वक्त चिल्लाना मत।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि बिना किसी डॉक्टर की सलाह के इस सिरप का सेवन कोई भी नहीं कर सकता चाहे बच्चे हों या एडल्ट, लेकिन समाजवादी पार्टी के लोगों का पढ़ाई-लिखाई से कोई वास्ता नहीं है, इसलिए ये लोग ऐसी बकवास करते हैं।
What's Your Reaction?