सावित्री जिंदल ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान, कहा - मेरा लोगों की सेवा करना चाहती हूं
हरियाणा में बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, लिस्ट आने के बाद से ही भाजपा में भगदड़ सी मच गई। और कई नेताओं ने टिकट ना मिलने से नाजार होकर पार्टी को छोड़ दिया।
हरियाणा में बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, लिस्ट आने के बाद से ही भाजपा में भगदड़ सी मच गई। और कई नेताओं ने टिकट ना मिलने से नाजार होकर पार्टी को छोड़ दिया। वहीं, इसी कड़ी में अब कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की माता सावित्री जिंदल ने आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वह हिसार से टिकट चाह रही थी। लेकिन उन्हें भाजपा ने टिकट नहीं दिया है।
गुरुवार को हिसार में देश की चौथी सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने कहा कि वह मैं बीजेपी की सदस्य नहीं हैं। केवल बेटे ने भाजपा ज्वाइन की थी। उन्होंने कहा कि ये मेरा आखिरी चुनाव है। मैं लोगों की सेवा करना चाहती हूं।
What's Your Reaction?