IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 सीरीज का 5वां मुकाबला आज, सीरीज में अजेय बढ़त बना चुका है भारत 

Jul 14, 2024 - 11:08
 10
IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 सीरीज का 5वां मुकाबला आज, सीरीज में अजेय बढ़त बना चुका है भारत 
भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 सीरीज का 5वां मुकाबला आज, सीरीज में अजेय बढ़त बना चुका है भारत 

IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का 5वां मुकाबला आज हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारत इस सीरीज में 3-1 से अजय बढ़त बना चुका है। 

जिम्बाब्वे ने इस टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 13 रन से मात दी थी। लेकिन इसके बाद भारत ने दमदार वापसी करते हुए अगले तीनों मुकाबलों में एकतरफा जीत दर्ज की। 

आज भारत के पास सीरीज में लगातार चौथा मुकाबला जीतने का मौका होगा। वहीं जिम्बाब्वे की टीम आज का मैच जीतकर इस सीरीज को खत्म करना चाहेगी। 

पिछले दोनों मुकाबले में भारत ने अपने चारों ओपनिंग बल्लेबाजों को प्लेइंग-11 में जगह दी थी और उनके बैटिंग नंबर से छेड़छाड़ की थी। दूसरे टी-20 मैच में शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा को नंबर. 3 पर खिलाया जा रहा है। 

वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को तो नंबर. 4 पर धकेल दिया गया था और कप्तान शुभमन गिल ने खुद यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने का फैसला किया है। 

अब देखना यही होगा कि इस मैच में शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम किस रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी। गिल ने इस सीरीज में गेंदबाजी में भी काफी बदलाव किए हैं। 

इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप्प पर की जाएगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा। 

भारत की संभावित प्लेइंग-XI 

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे 

जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग-XI 

तदिवनाशे मारुमानी, इनोसेंट काइया, बेनेट ब्रायन, वेस्ली मधेवेरे, सिकंदर रजा (कप्तान), क्लाइव मडेंडे (विकेटकीपर), कैंपबेल जॉनथन, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow