पंजाब में पेट्रोल डीजल महंगा, जानें क्या हैं नए रेट
इससे अब तक 164करोड़ से अधिक की राशि खजाने में आई। 70311 लोगों को इस योजना का लाभ हुआ।इसमें विभाग को इस योजना के दायरे को और बड़ाए जाने को लेकर विभाग को हिदायतें जारी की जायेंगी।
![पंजाब में पेट्रोल डीजल महंगा, जानें क्या हैं नए रेट](https://mhone.in/uploads/images/202409/image_870x_66d95eb1dc1c8.webp)
पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाब की वैट की ओटीएस स्कीम के बारे में भी कैबिनेट में चर्चा हुई है। इसका काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। इससे अब तक 164करोड़ से अधिक की राशि खजाने में आई। 70311 लोगों को इस योजना का लाभ हुआ।इसमें विभाग को इस योजना के दायरे को और बड़ाए जाने को लेकर विभाग को हिदायतें जारी की जायेंगी।
कमर्शियल वाहनों से पहले क्वार्टली टैक्स वसूल किया जाता था।उनसे एक साल का इक्कठा टैक्स लिया जायेगा
जिसमे पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे बड़ाए जाने का फैसला लिया गया है
What's Your Reaction?
![like](https://mhone.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://mhone.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://mhone.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://mhone.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://mhone.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://mhone.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://mhone.in/assets/img/reactions/wow.png)