पूर्व DGP के बेटे की मौत के मामले में SIT ने घरेलू नौकरों और सुरक्षाकर्मियों से की पूछताछ
ये सभी कर्मचारी घटना वाले दिन यानी 16 अक्टूबर को सेक्टर-4 स्थित वहीं मौजूद थे।
पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील की मौत के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है, मौत के रहस्य को सुलझाने के लिए विशेष जांच दल (SIT) ने मुस्तफा के पंचकूला स्थित आवास पर कार्यरत घरेलू नौकरों और गार्डों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है...
इनमें 5 कर्मचारी शामिल हैं, ये सभी कर्मचारी घटना वाले दिन यानी 16 अक्टूबर को सेक्टर-4 स्थित वहीं मौजूद थे। पुलिस ने सभी 9 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है।
बता दें कि बीते 16 अक्टूबर को रात साढ़े 9 बजे अकील अख्तर का शव पंचकूला सेक्टर-6 के सरकारी अस्पताल में लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था, उस दिन मोहम्मद मुस्तफा के अलावा उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना, बेटी और पुत्रवधू भी घर पर मौजूद थे।
What's Your Reaction?