शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने नई भर्तियों को लेकर की बैठक
ज्ञात हो कि बीते दिन ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी इस्तीफा दे चुके हैं।

पटियाला में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह द्वारा गठित 7 सदस्यीय समिति की बैठक करीब 4 घंटे तक चली। यह बैठक शिरोमणि अकाली दल में नई भर्ती को लेकर की गई। हालांकि जत्थेदार द्वारा गठित 7 सदस्यों की बैठक में 5 सदस्य ही शामिल हुए।
बैठक में नए सदस्यों को जोड़ने पर मंथन हुआ, जिसके बाद सभी सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को पत्र लिखेंगे और अकाली दल की भर्ती को नए सिरे से करवाने की मांग करेंगे।
बता दें कि इस बैठक से पहले ही किरपाल सिंह बडूंगर ने कमेटी से इस्तीफे की पेशकश कर दी है। साथ ही ज्ञात हो कि बीते दिन ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी इस्तीफा दे चुके हैं। जिसके बाद यह दोनों सदस्य आज हुई इस बैठक में नहीं पहुंचे।
What's Your Reaction?






