G20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में बोले S. Jaishankar, कहा- आतंकवाद पर कड़ा प्रहार, दुनिया की सेवा
उन्होंने कहा कि शांति के बिना विकास संभव नहीं है और विकास को खतरे में डालकर शांति नहीं लाई जा सकती।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को G20 विदेश मंत्रियों की बैठक में आतंकवाद को लेकर अपनी बात रखी। इस मौके पर उन्होंने वैश्विक शांति, विकास और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर बयान दिया।
जयशंकर ने आतंकवाद को वैश्विक शांति और विकास के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया, उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ किसी भी तरह की छूट नहीं दी जानी चाहिए। जो देश आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाते हैं... वे पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा योगदान देते हैं।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि शांति के बिना विकास संभव नहीं है और विकास को खतरे में डालकर शांति नहीं लाई जा सकती। उन्होंने कहा कि कई बार कुछ देशों के पास दोनों पक्षों से बातचीत करने की क्षमता होती है, ऐसे देशों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय को शांति बहाल करने की प्रक्रिया में शामिल करना चाहिए और उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और अन्य बहुपक्षीय संस्थाओं की सीमाओं पर भी सवाल उठाए और यूनाइटेड नेशंस सहित इन संस्थाओं में जल्द से जल्द सुधार की बात कही।
What's Your Reaction?