धराली आपदा के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन, सेना, NDRF और SDRF की टीमें तैनात
मौसम की चुनौतियों के बावजूद NDRF, SDRF, पुलिस और प्रशासन की टीमें अब घटनास्थल पर लगातार रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है।
उत्तरकाशी ज़िले के धराली में बादल फटने से मची तबाही के बीच राहत और बचाव कार्य अब तेज़ी से जारी है, भारी बारिश और बिगड़े मौसम की चुनौतियों के बावजूद NDRF, SDRF, पुलिस और प्रशासन की टीमें अब घटनास्थल पर लगातार रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है।
जब यहां बादल फटने की घटना हुई तो इसके तुरंत बाद रेस्क्यू में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, कई जगहों पर सड़कें पूरी तरह से मलबे में दब गई थीं और कुछ इलाकों तक सिर्फ पैदल या वैकल्पिक रास्तों से ही पहुंचा जा सका, यहा तक की हेलिकॉप्टर के उड़ान के लिए यहां का मौसम ठीक नहीं था।
मौसम साफ होने के बाद रेस्क्यू टीमें घटना स्थल पहुंची और यहां फंसे लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचाने का काम किया, यहां कई फीट तक मलबा आ गया है, जिसकी वह से रेस्क्यू टीमों को काफी सावधानी से काम करना पड रहा है।
यहां तक की मलबा हटाने के लिए भी सभी जगहों पर मशीनों को लगाना संभव नहीं है, जिसके बाद यहां रेस्क्यू टीमों हाथों से ही मलबा हटाने का काम कर रही हैं, उधर मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों तक भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि आपदा प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जाएगी और रेस्क्यू कार्यों में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।
What's Your Reaction?