यूट्यूबर ध्रुव राठी की वीडियो पर SGPC का एतराज, ध्रुव राठी ने वीडियो पर लोगों से मांगी राय
SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि ध्रुव राठी ने साजिश के तहत इतिहास बिगाड़ने की कोशिश की है, AI के साथ सिख इतिहास का जिक्र ठीक नहीं है।

यूट्यूबर ध्रुव राठी के सिख गुरुओं पर बनाए नए वीडियो पर विवाद शुरू हो गया है। यूट्यूबर ध्रुव राठी ने वीडियो में सिख इतिहास को AI एनिमेशन बनाकर चलाया, जिसको लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने एतराज जताया है।
SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि ध्रुव राठी ने साजिश के तहत इतिहास बिगाड़ने की कोशिश की है, AI के साथ सिख इतिहास का जिक्र ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि राठी ने वीडियो में कश्मीरी पंडितों का जिक्र तक नहीं किया।
SGPC के ऐतराज के बाद ध्रुव राठी ने वीडियो पर लोगों से राय भी मांगी है, राठी ने कहा कि वीडियो पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है साथ ही ध्रुव राठी ने पूछा है कि क्या उन्हें यह वीडियो हटाना चाहिए।
What's Your Reaction?






