अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की हालत नाजुक, किसान मोर्चा ने सरकार को दी चेतावनी
उनका इलाज कर रहे डॉ. अवतार सिंह ने बताया कि डल्लेवाल बात तक नहीं कर पा रहे हैं और उनका ब्लड प्रेशर ऊपर-नीचे हो रहा है।
खनौरी बार्डर पर पिछले 43 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती स्थिति को लेकर किसान मोर्चा के सब्र का बांध अब टूटने लगा है। किसान नेताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर डल्लेवाल को कुछ हुआ तो केंद्र सरकार स्थिति को नहीं संभाल नहीं पाएगी इसलिए बेहतर है कि समय रहते केंद्र सरकार किसानों की बातों को गंभीरता से सुने और उनकी मांगों को पूरा करे।
बता दें कि आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है। उनका इलाज कर रहे डॉ. अवतार सिंह ने बताया कि डल्लेवाल बात तक नहीं कर पा रहे हैं और उनका ब्लड प्रेशर ऊपर-नीचे हो रहा है। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को कमजोरी की वजह से डल्लेवाल करीब एक घंटे तक बेहोश रहे।
What's Your Reaction?