रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला ने किया नामांकन, बोले- दादा के पद चिन्हों पर चलूंगा

सुरजेवाला ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि उनकी जगह उनके बेटे चुनाव लड़ सकते हैं। आदित्य सुरजेवाला ने आज कैथल विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

Sep 12, 2024 - 16:59
 12
रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला ने किया नामांकन, बोले- दादा के पद चिन्हों पर चलूंगा

कांग्रेस ने हरियाणा की सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला ने कैथल विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। कांग्रेस की ओर से कल जारी की गई 40 प्रत्याशियों की सूची में एक चौंकाने वाला नाम भी था। इस सूची में रणदीप सुरजेवाला की जगह कैथल सीट से उनके बेटे आदित्य सुरजेवाला का नाम था।

हालांकि सुरजेवाला ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि उनकी जगह उनके बेटे चुनाव लड़ सकते हैं। आदित्य सुरजेवाला ने आज कैथल विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला मौजूद रहे। नामांकन से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए आदित्य सुरजेवाला ने कहा था कि मैं अपने दादा स्वर्गीय शमशेर सुरजेवाला और पिता रणदीप सुरजेवाला के बताए रास्ते पर चलकर कैथल का विकास करूंगा।

कैथल के लोगों से हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं और मैं उन रिश्तों को मजबूत करने का काम करूंगा। इससे पहले सुरजेवाला खुद विधानसभा चुनाव लड़ने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि पार्टी हाईकमान पहले ही साफ कर चुका है कि कोई भी सांसद चुनाव नहीं लड़ेगा। इसके बाद सुरजेवाला अपने बेटे आदित्य सुरजेवाला के लिए टिकट की मांग कर रहे थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow