पंजाब में बारिश से किसानों को नुकसान, प्रदेश के 12 जिलों में आज भी बारिश का येलो अलर्ट
पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से सोमवार को अधिकतम तापमान में 9 डिग्री की भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे मौसम में ठंडक भी महसूस होने लगी है।
पंजाब के कई जिलों में सोमवार को हुई बारिश की वजह से मंडियों में रखा ज्यादातर धान भीग गया, मौसम विभाग ने आज भी 12 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे किसानों को नुकसान का डर सता रहा है।
इस बारिश और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से सोमवार को अधिकतम तापमान में 9 डिग्री की भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे मौसम में ठंडक भी महसूस होने लगी है।
आज जिन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है उनमें पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, लुधियाना, रूपनगर, एसएएस नगर, श्री फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और संगरूर शामिल हैं। इन जिलों में 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
What's Your Reaction?