सुप्रीम कोर्ट में CJI के साथ बदसलूकी की कोशिश, PM मोदी ने की हमले की निंदा
सुप्रीम कोर्ट परिसर में उन पर हुए हमले से हर भारतीय नाराज है, हमारे समाज में ऐसे निंदनीय कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है- PM मोदी
सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायधीश (CJI) बीआर गवई पर किए हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीफ जस्टिस से बात की और इस हमले की निंदा की।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट परिसर में उन पर हुए हमले से हर भारतीय नाराज है, हमारे समाज में ऐसे निंदनीय कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है, यह अत्यंत निंदनीय है।
साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी स्थिति में चीफ जस्टिस बीआर गवई ने जो धैर्य दिखाया उसकी वह सराहना करते हैं। यह न्याय के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और हमारे संविधान की भावना को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
What's Your Reaction?