उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही, 257 सड़कें बंद, चारधाम यात्रा पर भी लगी रोक

Jul 7, 2024 - 12:12
 27
उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही, 257 सड़कें बंद, चारधाम यात्रा पर भी लगी रोक
उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही, 257 सड़कें बंद, चारधाम यात्रा पर भी लगी रोक
Advertisement
Advertisement

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से स्थानीय लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पर रहा है, जगह-जगह पर जलभराव और सड़कें बंद होने से आवाजाही में भी मुश्किलें आ रही है। 

अभी तक 257 सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिनमें 2 नेशनल हाइवे और 19 स्टेट हाईवे भी शामिल हैं। साथ ही, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत बनीं 110 सड़कें भी ठप हो गई हैं। 

सड़कों की मरम्मत के लिए प्रदेश सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए, 229 जेसीबी, पोकलेन मशीनें और रेस्क्यू टीमें तैनात कर दी हैं। चार धाम यात्रा के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे कुछ दिनों तक ऋषिकेश से आगे यात्रा न करें और बारिश के हालात को देखते हुए जहां हैं, वहां से आगे न जाएं। 

कैलाश यात्रा मार्ग में फंसे हुए यात्रियों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया है। अलकनंदा नदी का जलस्तर अलार्मिंग लेवल पर पहुंचने के कारण एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जिला पुलिस को नदी के आसपास की जगहों पर रहने वाले लोगों की सुरक्षा के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow