पंजाब में ‘युद्ध-नशे के विरुद्ध’ अभियान जारी, नशा तस्कर के अवैध संपत्ति पर की गई कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 4 मामले दर्ज हैं और वो फिलहाल जेल में बंद है
पजाब में युद्ध नशे के विरुद्ध नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही हैं, इसी बीच अमृतसर के मोहकमपुरा में नशा तस्कर रोहित सिंह की अवैध संपत्ति को ध्वस्त किया गया हैं,
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 4 मामले दर्ज हैं और वो फिलहाल जेल में बंद है, नगर निगम की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में ये कार्रवाई की आगे उन्होंने कहा कि अमृतसर पुलिस अब तक ग्यारह सौ अड़तीस केस दर्ज कर इक्कीस सौ तैंतीस आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
What's Your Reaction?