लगातार 10वें दिन भी वेंटिलेटर पर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा, सेहत में नहीं हो रहा है सुधार
डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में जारी है, जहां वह एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।
पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है, वह लगातार 10वें दिन भी वेंटिलेटर पर डॉक्टर की निगरानी में हैं हालांकि अब अस्पताल की ओर से इस संदर्भ में मेडिकल बुलेटिन भी बंद कर दिया गया है।
बता दें कि बीते कुछ दिन पहले हिमाचल के बद्धी से शिमला जाते वक्त उनका एक्सीडेंट हो गया था जिस कारण उन्हें सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं, जिसकी वजह से उनकी न्यूरोलॉजिकल स्थिति अब भी गंभीर और स्थिर बनी हुई है।
डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में जारी है, जहां वह एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। डॉक्टरों का कहना है कि उनका ब्रेन एक्टिविटी भी काफी कम है और उनके दिमाग तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रहा है।
What's Your Reaction?