17 अक्टूबर को हरियाणा दौरे पर रहेंगे PM मोदी, 'लाडो लक्ष्मी' योजना के लाभार्थियों से करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा सरकार की 2100 रुपए महीने वाली 'लाडो लक्ष्मी' योजना की पहली किस्त भी महिला लाभार्थियों के खातों में ट्रांस्फर कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को हरियाणा के दौरे पर रहेंगे, प्रधानमंत्री मोदी नायब सैनी सरकार के एक साल पूरा होने पर सोनीपत में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा सरकार की अन्य योजना का शुभारंभ कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी अभी से तैयारी शुरू कर दी है, इसी बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 9 अक्टूबर को दिल्ली के हरियाणा निवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई है इसके बाद यहीं पर विधायक दल की बैठक भी होगी।
बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में तय होगा कि प्रधानमंत्री अक्टूबर को किन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास कराया जाए, चर्चा है कि प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा सरकार की 2100 रुपए महीने वाली 'लाडो लक्ष्मी' योजना की पहली किस्त भी महिला लाभार्थियों के खातों में ट्रांस्फर कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी कुरुक्षेत्र में गीता जयंती का भी उद्घाटन करेंगे और साथ ही अंबाला में स्मारक और एयरपोर्ट का उद्घाटन भी कर सकते हैं।
What's Your Reaction?