उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी, दिल्ली-NCR में लगातार बारिश से कड़ाके की ठंड
उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है। पहाड़ों पर जहां बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में बेमौसम बरसात ने ठिठुरन बढ़ा दी है।
उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है। पहाड़ों पर जहां बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में बेमौसम बरसात ने ठिठुरन बढ़ा दी है। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से पारा लुढ़क गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में बारिश के बाद ठंड में और इज़ाफा होगा। दिल्ली के निवासियों को आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह से 2 से 3 सीएम बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे के बीच हुई. दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस में सबसे ज्यादा बारिश 2.7 सेमी सुबह 8.30 बजे से 2.30 बजे के बीच हुई
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर
वहीं, पहाड़ों पर भारी बर्फबारी अब मुसीबत बनने लगी है। बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक पहाड़ी इलाकों में पहुंच रहे हैं। लेकिन ठंड और बर्फ के बीच सैलानी कई किलोमीटर लंबे जाम में फंसे हुए नजर आ रहे हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है। साथ ही, लोगों को सलाह दी गई है कि वे जरूरी सावधानियां बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
What's Your Reaction?