Punjab सरकार का मिशन रोजगार जारी, CM भगवंत सिंह मान ने युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र…

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग में नई नौकरियों के लिए 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र बांटे।

Jan 3, 2026 - 16:04
Jan 3, 2026 - 16:05
 29
Punjab सरकार का मिशन रोजगार जारी, CM भगवंत सिंह मान ने युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र…
CM Bhagwant Mann

पंजाब सरकार का मिशन रोजगार जारी है। इस मिशन के तहत प्रदेश में युवाओं को लगातार सरकारी नौकरियां दी जा रही है। इसी बीच सीएम भगवंत सिंह मान ने आज नए अभियार्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे। टैगोर थियेटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम मान युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। बता दें कि पंजाब सरकार प्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरी दे रही है। अब कई हजारों युवाओं को अलग-अलग विभाग में सरकारी नौकरी मिल चुकी है।

CM मान ने 606 अभ्यर्थियों को मिला फायदा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग में चयनित 606 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह कार्यक्रम पंजाब सरकार के मिशन रोजगार 2026 के तहत आयोजित होने वाला पहला आधिकारिक समागम रहा।

इस अवसर पर सीएम मान ने बताया कि उनकी सरकार अब तक 61,281 युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्ध करा चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल रोजगार देना ही नहीं, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन की दिशा में आगे बढ़ाना है।

“पूरा पंजाब मेरा परिवार है”

अपने संबोधन में सीएम भगवंत सिंह मान ने भावुक अंदाज़ में कहा कि उन्हें नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं की खुशी साफ नजर आ रही है और वही खुशी वे खुद भी महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “आज ऐसा लग रहा है जैसे मेरे अपने परिवार के किसी सदस्य को नौकरी मिली हो, क्योंकि मेरे लिए पूरा पंजाब ही मेरा परिवार है।”

शिक्षा को बताया भविष्य की असली पूंजी

सीएम मान ने कहा कि, आने वाले समय में किसी इंसान की पहचान उसकी दौलत या लग्ज़री गाड़ियों से नहीं होगी, बल्कि उसकी शिक्षा और योग्यता से होगी। उन्होंने युवाओं से पढ़ाई को सबसे बड़ा हथियार मानने की अपील की।

पिछली सरकारों पर साधा निशाना

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले जिन लोगों को योग्य उम्मीदवारों की फाइलों पर हस्ताक्षर करने थे, वे अपने रिश्तेदारों और करीबियों की चिट्ठियों पर दस्तखत कर देते थे।

वहीं, योग्य युवा सालों तक नौकरी के इंतजार में भटकते रहते थे। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ नौकरियां दे रही है और इसमें किसी तरह की सिफारिश या भेदभाव की कोई जगह नहीं है।

यह भी पढ़ें : छावा को घुटने टिकाकर आगे दौड़ गई Dhurandhar...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow