छावा को घुटने टिकाकर आगे दौड़ गई Dhurandhar, अपने नाम किया एक और बड़ा रिकॉर्ड…
रणवीर सिंह की 'ध्रुवंधर' आजकल काफी चर्चा में है, जिसने दुनिया भर में पहले ही ₹1150 करोड़ कमा लिए हैं। और अब, 'ध्रुवंधर' ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड जोड़ लिया है।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। जबरदस्त कमाई के साथ-साथ फिल्म ने दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बना ली है। इसकी दमदार कहानी, पावरफुल डायलॉग और जबरदस्त म्यूजिक हर तरफ चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब ‘धुरंधर’ ने अपनी सफलता की सूची में एक और बड़ी उपलब्धि जोड़ ली है।
BookMyShow पर बनी नंबर 1 बॉलीवुड फिल्म
दुनियाभर में ₹1100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी ‘धुरंधर’ अब टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow पर सबसे ज्यादा टिकट बिकने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। फिल्म के अब तक 1.3 करोड़ टिकट इस प्लेटफॉर्म पर बिक चुके हैं, जिससे इसने विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर’ की BookMyShow पर हुई टिकट बिक्री विक्की कौशल की ‘छावा’ (लगभग 1.2 करोड़ टिकट) से ज्यादा है। इस लिस्ट में शाहरुख खान की ‘जवान’ 1.2 करोड़ टिकटों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि ‘स्त्री 2’ भी 1 करोड़ से ज्यादा टिकट बेचने वाली फिल्मों में शामिल है।
‘पुष्पा 2’ के रिकॉर्ड के करीब पहुंची धुरंधर
हालांकि, ‘धुरंधर’ अभी भी किसी भारतीय फिल्म के सबसे बड़े ओवरऑल रिकॉर्ड से थोड़ा पीछे है। यह रिकॉर्ड अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के नाम है, जिसने 2024 में रिलीज के दौरान BookMyShow पर करीब 2 करोड़ टिकट बेचे थे। माना जा रहा है कि ‘धुरंधर’ जल्द ही इस आंकड़े को भी चुनौती दे सकती है।
देशभर में 3.5 करोड़ से ज्यादा टिकटों की बिक्री
ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार, बड़े बजट की फिल्मों के कुल टिकटों में से लगभग एक-तिहाई टिकट BookMyShow के जरिए बिकते हैं, खासकर टियर-1 और टियर-2 शहरों में। ‘धुरंधर’ के मामले में भी यही ट्रेंड देखने को मिला है। अब तक फिल्म के पूरे भारत में करीब 3.5 करोड़ टिकट बिक चुके हैं और इसने ₹886 करोड़ से ज्यादा की घरेलू कमाई कर ली है। इनमें से लगभग 1.3 करोड़ टिकट ऑनलाइन, जबकि 2 करोड़ से ज्यादा टिकट स्पॉट बुकिंग के जरिए बिके हैं।
क्या है फिल्म की कहानी ?
‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह एक भारतीय जासूस की भूमिका निभा रहे हैं, जो पाकिस्तान के लियारी इलाके में एक बलूच गैंग में अंडरकवर मिशन पर जाता है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। अक्षय खन्ना ने रहमान बलूच का किरदार निभाया है, जो कराची का एक कुख्यात गैंगस्टर था और जिसे 2009 में मार दिया गया था। फिल्म में आर. माधवन और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। फिल्म के जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद इसके सीक्वल को मार्च 2026 में रिलीज करने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें : 7 जोरदार धमाकों से दहल उठी वेनेजुएला की राजधानी, अमेरिकी एयर स्ट्राइक...
What's Your Reaction?