वेनेजुएला की राजधानी पर अमेरिका का जोरदार हमला, कम ऊंचाई पर उड़ते दिखे ये फाइटर जेट…
वेनेजुएला की राजधानी काराकास में धमाकों की खबरें सामने आई हैं।
वेनेजुएला की राजधानी काराकास शनिवार तड़के तेज धमाकों से गूंज उठी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर के कई अहम ठिकानों को निशाना बनाते हुए अमेरिका की ओर से हवाई हमले किए गए। पहले इन हमलों के पीछे अमेरिका की भूमिका होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन अब ये साफ हो गया है कि ये धमाके अमेरिका ने ही कराए थे। इन हमलों में अमेरिका ने मॉडर्न फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर और मिसाइलों का इस्तेमाल किया। नीचे, हम इन हथियारों के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं। इन्हें सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है, अक्सर अंधेरे की आड़ में।
सात अलग-अलग जगहों पर धमाके
राजधानी में कम से कम सात धमाके दर्ज किए गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने आसमान में फाइटर जेट्स को उड़ान भरते हुए देखा, जिसके बाद अलग-अलग इलाकों में लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भी शहर के विभिन्न हिस्सों में धमाकों के दृश्य दिखाई दे रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, काराकास के पश्चिमी हिस्से में स्थित वेनेजुएला के प्रमुख सैन्य ठिकानों ‘फोर्ट टिउना’ और ‘ला कार्लोटा’ के ऊपर विमानों की आवाज़ और तेज धमाके सुने गए। इस बीच कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि काराकास पर बमबारी हो रही है। उन्होंने लिखा कि दुनिया को सतर्क हो जाना चाहिए और इस मामले पर OAS और संयुक्त राष्ट्र को तुरंत बैठक बुलानी चाहिए।
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच गहराते तनाव का परिणाम
ये हमले अमेरिका और वेनेजुएला के बीच लगातार गहराते तनाव का परिणाम माने जा रहे हैं। अमेरिका की ओर से वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार पर ड्रग तस्करी से जुड़े गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसी क्रम में अमेरिका पहले भी कैरेबियन सागर क्षेत्र में कई सैन्य और निगरानी अभियान चला चुका है।
सीबीएस न्यूज़ और रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी सेना ने काराकास सहित उत्तरी वेनेजुएला के कई इलाकों को निशाना बनाते हुए कार्रवाई की है। इन घटनाओं के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक और सैन्य तनाव और तेज़ होने की आशंका जताई जा रही है।
हमले में इस्तेमाल किए गए ये फाइटर जेट
- F-35 लाइटनिंग II फाइटर जेट
अमेरिकी वायुसेना ने इस ऑपरेशन में मुख्य रूप से F-35 लाइटनिंग II लड़ाकू विमान को तैनात किया। यह एक अत्याधुनिक स्टेल्थ फाइटर जेट है, जिसे इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि यह दुश्मन के रडार की पकड़ में आसानी से नहीं आता।
F-35 के A, B, C तीन प्रमुख वेरियंट हैं, इन जेट्स का इस्तेमाल सटीक हवाई हमलों के लिए किया गया। अपनी स्टेल्थ तकनीक की वजह से ये विमान वेनेजुएला की एयर डिफेंस प्रणाली से बचते हुए टारगेट तक पहुंचने में सफल रहे।
- AH-64 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर
जमीनी लक्ष्यों पर नजदीक से हमला करने के लिए अमेरिकी सेना ने बोइंग AH-64 अपाचे हेलीकॉप्टरों का सहारा लिया। यह एक शक्तिशाली अटैक हेलीकॉप्टर है, जो मिसाइलों और भारी गन सिस्टम से लैस होता है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, काराकास के ऊपर अपाचे हेलीकॉप्टरों की उड़ान देखी गई। ये हेलीकॉप्टर कम ऊंचाई पर सटीक हमला करने में सक्षम होते हैं और रात के समय भी ऑपरेशन को अंजाम दे सकते हैं, जिससे सैन्य ठिकानों पर इन्हें बेहद प्रभावी माना जाता है।
- बोइंग CH-47 चिनूक हेलीकॉप्टर
अमेरिकी कार्रवाई से जुड़े वीडियो में बोइंग CH-47 चिनूक हेलीकॉप्टर भी नजर आए हैं। काराकास के आसमान में कम ऊंचाई पर उड़ते ये हेलीकॉप्टर सैनिकों की तैनाती और भारी सैन्य उपकरणों की ढुलाई के लिए इस्तेमाल किए गए।
सूत्रों के अनुसार, चिनूक हेलीकॉप्टर अमेरिकी स्पेशल फोर्सेज की ट्रूप लैंडिंग के लिए तैनात थे। ये अपाचे और अन्य हेलीकॉप्टरों के साथ तालमेल में काम कर रहे थे। CH-47 अमेरिकी सेना का एक प्रमुख ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर है, जबकि विशेष अभियानों में इसका MH-47G वेरिएंट इस्तेमाल किया जाता है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले भी दे चुके हैं चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कई मौकों पर संकेत दे चुके हैं कि अमेरिका वेनेजुएला में कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ नई कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। अक्टूबर में ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने CIA को वेनेजुएला के भीतर ऑपरेशन चलाने की मंजूरी दी है, ताकि अवैध प्रवासन और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाई जा सके।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाने की व्यापक रणनीति का हिस्सा हो सकता है। हाल के महीनों में अमेरिका ने वेनेजुएला पर आर्थिक पाबंदियां और कड़ी की हैं, क्षेत्र में सैन्य मौजूदगी बढ़ाई है और कैरिबियन व प्रशांत महासागर में ड्रग तस्करी के आरोप में दो दर्जन से अधिक जहाजों को निशाना बनाया है।
यह भी पढ़ें : कट्टरपंथी हमले के शिकार हुए हिंदू युवक खोकन चंद्र दास ने ढाका के...
What's Your Reaction?