Punjab : पंजाब सरकार का ‘गैंगस्टरां ते वार’ अभियान जारी…बीते दो दिन में हुई करीब 2500 गिरफ्तारी

पंजाब के DGP गौरव यादव ने बताया कि पुलिस टीमों ने पिछले 48 घंटों में 2,500 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लोग एंटी-गैंगस्टर हेल्पलाइन 93946-93946 के ज़रिए भी गोपनीय तरीके से जानकारी दे रहे हैं।

Jan 22, 2026 - 10:53
Jan 22, 2026 - 10:53
 6
Punjab : पंजाब सरकार का ‘गैंगस्टरां ते वार’ अभियान जारी…बीते दो दिन में हुई करीब 2500 गिरफ्तारी

पंजाब पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत दूसरे दिन बुधवार को भी राज्यभर में सघन कार्रवाई जारी रही। विभिन्न जिलों में एक साथ छापेमारी करते हुए पुलिस ने विदेशी गैंगस्टरों से जुड़े 1,186 सहयोगियों और सहायक अपराधियों को गिरफ्तार किया। इस अभियान का नेतृत्व जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने किया, जबकि कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई।

आरोपियों से जारी है पूछताछ

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक संपर्कों व नेटवर्क की विस्तृत जांच की जा रही है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि बीते 48 घंटों में कुल 2,500 से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आम जनता भी इस अभियान में सहयोग कर रही है और एंटी-गैंगस्टर हेल्पलाइन 93946-93946 पर गोपनीय रूप से सूचनाएं साझा कर रही है।

गैंगस्टरों के छिकानों के खिलाफ हो रही कार्रवाई

पुलिस द्वारा चिन्हित और मैप किए गए गैंगस्टरों के ठिकानों से जुड़े लोगों के खिलाफ पूरे राज्य में एकसाथ कार्रवाई की जा रही है। डीजीपी ने जानकारी दी कि संगठित अपराध को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से इस अभियान में लगभग 12,000 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है और 2,000 से अधिक विशेष पुलिस टीमें तैनात की गई हैं।

ऑपरेशन के दूसरे दिन की कार्रवाई की निगरानी के लिए विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला स्वयं मोहाली पहुंचे। उन्होंने बताया कि पहले दिन 1,314 आरोपियों को पकड़ा गया था, जबकि दूसरे दिन 1,186 और गिरफ्तारियां की गईं।

विशेष डीजीपी ने कही ये बात 

विशेष डीजीपी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं है, बल्कि गैंगस्टरों को समर्थन देने वाली पूरी व्यवस्था को ध्वस्त करने पर केंद्रित है। इसके तहत वित्तीय लेन-देन, लॉजिस्टिक सपोर्ट, हथियारों की आपूर्ति श्रृंखला और संचार नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे संगठित अपराध के खिलाफ इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी करें। एंटी-गैंगस्टर हेल्पलाइन पर दी गई सूचना पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। यदि किसी व्यक्ति की सूचना के आधार पर किसी वांछित गैंगस्टर की गिरफ्तारी होती है, तो उसे 10 लाख रुपये तक का इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल के कारण आज नई दिल्ली में ट्रैफिक...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow