Delhi Traffic Advisory: बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल के कारण आज नई दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन

बीटिंग रिट्रीट समारोह के पूर्वाभ्यास को लेकर आज, 22 जनवरी को नई दिल्ली के कई इलाकों में यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि विजय चौक पर रिहर्सल के कारण शाम 4 बजे से 6:30 बजे तक आम वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी

Jan 22, 2026 - 10:10
 10
Delhi Traffic Advisory: बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल के कारण आज नई दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन

बीटिंग रिट्रीट समारोह के पूर्वाभ्यास को लेकर आज, 22 जनवरी को नई दिल्ली के कई इलाकों में यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि विजय चौक पर रिहर्सल के कारण शाम 4 बजे से 6:30 बजे तक आम वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।

यातायात परामर्श के मुताबिक, कृषि भवन के पास स्थित गोलचक्कर से विजय चौक की ओर जाने वाली रायसीना रोड पर भी इस दौरान वाहनों की एंट्री नहीं होगी। इसके अलावा पूर्वाभ्यास के समय दारा शिकोह रोड, कृष्णा मेनन मार्ग और सुनहरी मस्जिद के गोलचक्करों से आगे विजय चौक की दिशा में जाने वाला ट्रैफिक भी प्रतिबंधित रहेगा।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow