जमीन अधिग्रहण में गड़बड़ी का मामला, पंजाब सरकार ने महिला ADC अधिकारी को किया सस्पेंड
धर्मकोट से बहादुरवाला नेशनल हाईवे के लिए जमीन एक्वायर की गई थी, इस दौरान मुआवजे में 3 करोड़ से ज्यादा रुपयों के लेन–देन में गड़बड़ी मिली थी
पंजाब सरकार ने मोगा की ADC और नगर निगम कमिश्नर चारूमिता को सस्पेंड कर दिया है, सूत्रों के मुताबिक ये कार्रवाई जमीन अधिग्रहण में गड़बड़ी को लेकर की गई है।
धर्मकोट से बहादुरवाला नेशनल हाईवे के लिए जमीन एक्वायर की गई थी, इस दौरान मुआवजे में 3 करोड़ से ज्यादा रुपयों के लेन–देन में गड़बड़ी मिली थी, जिसको लेकर चीफ सेक्रेटरी केएपी सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
चीफ सेक्रेटरी ने इसके लिए पंजाब सिविल सेवाएं रूल्स 1970 के नियमों का हवाला दिया है, मामले को लेकर चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि सस्पेंशन के दौरान चारूमिता को हेडक्वार्टर चंडीगढ़ भेजा गया है और वह संबंधित अथॉरिटी की मंजूरी के बगैर यहां से बाहर नहीं जाएंगी।
What's Your Reaction?