सीमा पर पाक ने फिर की 'नापाक' हरकत, BSF का जवान हुआ घायल 

रोड मार्च निकालकर लोगों को यह भरोसा दिलाने की कोशिश की जा रही है कि बिना किसी डर भय के लोग मतदान के लिए आगे आएं। एसएसपी रणदीप कुमार के अनुसार जंगल क्षेत्र में सेना तथा पैराट्रूपर की मदद ली जा रही है।

Sep 11, 2024 - 12:18
 46
सीमा पर पाक ने फिर की 'नापाक' हरकत, BSF का जवान हुआ घायल 
Advertisement
Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तान अपनी नापाक करतूतों से बाज नहीं आ रहा है सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है इसी कड़ी में मंगलवार देर रात एक बार फिर जम्मू के अखनूर इलाके में गोलीबारी हुई है। जिसमें सीमा सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया। इस हमले के बाद सेना हाई अलर्ट पर है। 

बता दें कि इससे पहले राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की साजिश को नाकाम करते हुए सेना ने सोमवार को दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। इस घटना के बाद पूरी एलओसी पर सतर्कता और बढ़ा दी गई है। आतंकियों के पास से दो AK 47 राइफल, नाइट विजनयुक्त एम-4 कारबाइन, पिस्टल, आठ ग्रेनेड तथा अन्य युद्ध जैसी सामग्री बरामद भी की गई है। 

जम्मू कश्मीर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजोरी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।  पुलिस, सेना तथा सीआरपीएफ की ओर से लगातार गश्त के साथ ही विशेष नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है। रोड मार्च निकालकर लोगों को यह भरोसा दिलाने की कोशिश की जा रही है कि बिना किसी डर भय के लोग मतदान के लिए आगे आएं। एसएसपी रणदीप कुमार के अनुसार जंगल क्षेत्र में सेना तथा पैराट्रूपर की मदद ली जा रही है। बता दें कि राजोरी में दूसरे चरण के दौरान 25 सितंबर को मतदान होगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Purshottam Rathore पुरषोत्तम को मीडिया में काम करने का 4 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होनें अपने सफर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी जिसके बाद इन्होनें डिजिटल मीडिया का रुख किया। पुरषोत्तम को डिजिटल मीडिया में काम करने का 2 साल से ज्यादा का अनुभव है और वह मुख्य रूप से राजनीतिक खबरों में रुचि रखते हैं। पुरषोत्तम राजनीतिक खबरों को सरल भाषा में अपने पाठकों तक पहुंचाते हैं। फुर्सत के समय में, पुरषोत्तम को गाने सुनना पसंद है वह ज्यादातर हिंदी और भोजपुरी गाने सुनना पसंद करते हैं।