डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार ने उठाया अहम कदम, सभी जिलों में जिला सेहत बोर्ड गठित
पंजाब सरकार ने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर अहम कदम उठाया है। मान सरकार ने सभी जिलों में जिला सेहत बोर्ड गठित किया है।
पंजाब सरकार ने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर अहम कदम उठाया है। मान सरकार ने सभी जिलों में जिला सेहत बोर्ड गठित किया है। कोलकाता में डॉक्टर से रेप व हत्या की घटना के बाद पंजाब सरकार ऐक्शन मोड में दिखाई दे रही है। इसकी कड़ी में आज सेहत मंत्री बलबीर सिंह हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। सभी जिलों के सिविल सर्जन और डीसी मीटिंग में शामिल हुए हैं।
डॉक्टरों की हैं ये मांग
बता दें कि हाल ही में कोलकाता घटना को लेकर डॉक्टर हड़ताल पर चल रहे थे। जिसके बाद सेहत मंत्री ने उनसे मुलाकात भी की थी। जिसके बाद अस्पतालों का सिक्योरिटी ऑडिट करवाने का फैसला लिया। डॉक्टरों का कहना है कि अगर वे ही सुरक्षित नहीं होंगे तो लोगों का इलाज कैसे करेंगे। वहीं, डॉक्टरों की मांग भी है कि अस्पतालों में पैनिक बटन और कैमरे लगाए जाएं। ताकि जरुरत के समय पुलिस को सुचना मिल सके।
What's Your Reaction?