Paris Olympic की Opening Ceremony से पहले रेलवे ट्रैक पर हुई तोड़फोड़, खिलाड़ियों को ले जा रही ट्रेनें हुई बाधित

फ्रांस के प्रधानमंत्री  गैब्रियल अटल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि रेलवे नेटवर्क पर यह हमला सोची-समझी साजिश थी उन्होंने आगे कहा कि हमलावरों ने सिस्टम के मुख्य साइट्स को निशाना बनाया जिससे रेलवे सेवा कुछ देर के ठप हो गई।

Jul 27, 2024 - 08:32
Jul 27, 2024 - 08:44
 55
Paris Olympic की Opening Ceremony से पहले रेलवे ट्रैक पर हुई तोड़फोड़, खिलाड़ियों को ले जा रही ट्रेनें हुई बाधित
Advertisement
Advertisement

फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित ओलिंपिक गेम से महज कुछ घंटे पहले जमकर बवाल किया गया। रेलवे कंपनी SNCF द्वारा संचालित ट्रेन और रेलवे ट्रैक पर जमकर तोड़फोड़ की गई जिसके कारण यहां रेलवे परिचालन बाधित हो गया। इस बवाल में खिलाडियों को ले जा रही ट्रेन भी कई घंटों तक रुकी रही। 


फ्रांस के प्रधानमंत्री  गैब्रियल अटल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि रेलवे नेटवर्क पर यह हमला सोची-समझी साजिश थी उन्होंने आगे कहा कि हमलावरों ने सिस्टम के मुख्य साइट्स को निशाना बनाया जिससे रेलवे सेवा कुछ देर के ठप हो गई। इससे पता चलता है कि उन्हें रेल नेटवर्क के बारे में पूरी जानकारी थी। उन्हें पता था कि कहां पर हमला करना है।


आपको बता दें कि यह हमला ओलिंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी से करीब 10 घंटे पहले शुक्रवार सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर किया गया इस हमले में कई  रेलवे लाइनों पर तोड़फोड़ की गई और तारों को जला दिया गया हालांकि रेलवे लाइनों पर हमला किसने और क्यों किया इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।


फ्रांस के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने कहा कि जांच एजेंसियां हमले की जांच में जुटी है साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारियों को वो डिवाइस मिले हैं जिससे आग लगाई गई थी लेकिन इस हमले के पीछे कौन लोग हो सकते हैं इस बारे में कुछ बताने से उन्होंने इनकार कर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow