मणिपुर में राज्यपाल के घर पर हमला, पथराव में करीब 20 लोग घायल
गौरतलब है कि मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच मई 2023 से हिंसा चल रही है। पिछले सात दिनों में हिंसा में इज़ाफा हुआ है। इसमें अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 15 से ज़्यादा घायल हैं।
मणिपुर में राज्यपाल और डीजीपी के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन सोमवार को हिंसक हो गया। सैकड़ों छात्रों ने राजभवन के मुख्य द्वार पर पथराव किया। इस दौरान मौजूद सुरक्षाकर्मी अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागते नजर आए। इस हमले में 20 लोग घायल हुए हैं।
राज्य में बढ़ती हिंसक घटनाओं और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर छात्र 8 सितंबर से सड़कों पर हैं। सोमवार को किशामपट के टिडिम रोड पर तीन किलोमीटर का मार्च निकालने के बाद प्रदर्शनकारी राजभवन और सीएम हाउस पहुंचे। पुलिस और सुरक्षा बलों ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया। कई राउंड आंसू गैस के गोले भी दागे गए। प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।
प्रदर्शनकारी राज्यपाल के अलावा डीजीपी, सुरक्षा सलाहकार और 50 विधायकों के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच मई 2023 से हिंसा चल रही है। पिछले सात दिनों में हिंसा में इज़ाफा हुआ है। इसमें अबतक आठ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 15 से ज़्यादा घायल हैं।
What's Your Reaction?