ओमान से स्वदेश लौटी पंजाब की युवती, सांसद संत सीचेवाल ने की मदद
वहां 12-12 घंटे काम करवाया जाता था और एक महीने तक सिर्फ पानी पर गुजारा करना पड़ा
जालंधर की एक युवती ओमान के मस्कट में मानव तस्करी का शिकार होने के बाद सुरक्षित भारत लौट आई है। राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल के प्रयासों से उसकी वतन वापसी संभव हो पाई है।
भारत पहुंचकर युवती ने बताया कि उसे वहां 12-12 घंटे काम करवाया जाता था और एक महीने तक सिर्फ पानी पर गुजारा करना पड़ा, युवती की मां ने यह जानकारी संत बलबीर सिंह सीचेवाल तक पहुंचाई जिसके बाद उन्होंने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी जिसके बाद ओमान स्थित भारतीय दूतावास की मदद से युवती को सुरक्षित भारत लाया गया।
What's Your Reaction?