पंजाब में भी लगा ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप पर प्रतिबंध, मध्यप्रदेश और राजस्थान में हुई थी बच्चों की मौत
इस सिरप के सेवन से बच्चों की किडनी फेल होने जैसी गंभीर समस्याएं सामने आई हैं, जिसके चलते कई राज्यों में इस पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
पंजाब में भी कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत के बाद लगाया गया है, जहां यह सिरप डाईएथिलीन ग्लाइकोल जैसे जहरीले रसायन के कारण खतरनाक साबित हुआ।
पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने सचेत किया है कि कोल्ड्रिफ के इस बैच की दवा कहीं भी उपयोग में न लाई जाए और निकटतम दवा दुकानदार को लौटाई जाए। मेडिकल स्टोरों में इसकी जांच और जब्ती का आदेश भी दिया गया है।
इस सिरप के सेवन से बच्चों की किडनी फेल होने जैसी गंभीर समस्याएं सामने आई हैं, जिसके चलते कई राज्यों में इस पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?