कैलिफोर्निया में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, हवाई चिकित्सा सेवा के लिए होता था इस्तेमाल
इस हादसे में कम से कम तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
अमेरिका के कैलिफॉर्निया में मेडिकल सेवा के लिए इस्तेमाल होने वाला हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, इस हादसे में कम से कम तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
सैक्रामेंटो अग्निशमन विभाग के मुताबिक ये दर्दनाक हादसा हाईवे-फिफ्टी पर "होवे एवेन्यू" के पास हुआ। अधिकारियों ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर, हवाई चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध करवाता था हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विमान किसी क्षेत्रीय अस्पताल जा रहा था या वहां से आ रहा था।
हादसे के बाद हाईवे-फिफ्टी को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है और हादसे के कारणों का पता लगाने में संबंधित अधिकारी जुट गए हैं।
What's Your Reaction?