मान सरकार का बड़ा फैसला, अब अपराधियों को पकड़ने के लिए AI का प्रयोग करेगी पंजाब पुलिस
विश्व भर में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस की मांग काफी बढ़ रही है। इसी कड़ी में अब पंजाब पुलिस भी अपराधियों को पकड़ने के लिए AI का प्रयोग करेगी।
विश्व भर में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस की मांग काफी बढ़ रही है। इसी कड़ी में अब पंजाब पुलिस भी अपराधियों को पकड़ने के लिए AI का प्रयोग करेगी। जिसके लिए पंजाब पुलिस के जवानों को रोपड़ आई. आई. टी. से प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है। ताकि जवान AI का इस्तेमाल करना सीख सकें।
इससे मजबूत होगी पंजाब पुलिस
वहीं, डी.जी.पी. ने कहा कि यह एक क्रांतिकारी कदम है और इससे तकनीकी -तौर पर राज्य पुलिस मजबूत होगी। राज्य पुलिस आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग करने वाली पहली पुलिस फोर्स होगी। मौजूदा समय में जिस तरह के गंभीर अपराध हो रहे हैं उन्हें सुलझा पाना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में मान सरकार ने आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग करने का निर्णय लिया। प्रशिक्षण हासिल करने के बाद जवानों द्वारा अपराधियों को आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग करके पकड़ा जाएगा।
What's Your Reaction?