Punjab : पटियाला के घलौरी गेट शमशान घाट से चोरी हुई अस्थियां, परिवार ने तांत्रिकों पर जताया शक

पटियाला के घलौरी गेट शमशान घाट से अस्थियां चोरी होने का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर बुलाया गया।

Jan 4, 2026 - 17:05
Jan 4, 2026 - 17:06
 35
Punjab : पटियाला के घलौरी गेट शमशान घाट से चोरी हुई अस्थियां, परिवार ने तांत्रिकों पर जताया शक
Punjab News

पटियाला के घलौरी गेट श्मशान घाट से अस्थियां चोरी होने का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पीड़ित परिवार को आशंका है कि चोरी की गई अस्थियों का इस्तेमाल किसी तांत्रिक क्रिया में किया जा सकता है। श्मशान घाट के सफाई कर्मचारी के अनुसार यह वारदात रात 12 बजे के बाद की बताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पटियाला के मेयर भी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक, एक परिवार ने अपने सदस्य के निधन के बाद श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया था। रविवार को जब परिजन अस्थियां एकत्र करने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि बड़ी मात्रा में अस्थियां वहां मौजूद नहीं थीं। इस पर उन्होंने तुरंत श्मशान घाट के कर्मचारियों से संपर्क किया, लेकिन स्टाफ ने इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया।

तंत्र विद्या से जुड़े होने की जताई आशंका

जब श्मशान घाट के सुपरवाइजर से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से देर रात करीब 12 बजे कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियां वहां देखी गई थीं। उन्होंने अंदेशा जताया कि संभव है उन्हीं लोगों ने अस्थियां उठाई हों। इसी दौरान एक अन्य परिवार ने भी बताया कि अस्थियां चुनते समय उन्हें खोपड़ी गायब मिली। इसके बाद दोनों परिवारों ने हड्डियों और खोपड़ी की चोरी को तंत्र विद्या से जोड़कर देखा।

मौके पर पहुंचे मेयर कुंदन गोगी

घटना की जानकारी मिलते ही वीर जी मड़ियां के प्रधान और आम आदमी पार्टी से पटियाला के मेयर कुंदन गोगी श्मशान घाट पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया कि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े थे, जिससे घटना का कोई रिकॉर्ड नहीं मिल पाया। मेयर ने आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस श्मशान घाट और आसपास के क्षेत्र में लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें : बाराबंकी पुलिस के विशेष अभियान में बरामद हुए 133 मोबाइल मालिकों को...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow