Canada में पढ़ने गए युवक की हुई मौत, परिजनों ने लगाई CM मान से मदद की गुहार
पंजाब के बरनाला जिले के गांव गुरम निवासी 24 वर्षीय युवक राजप्रीत सिंह की कनाडा में मौत हो गई। इस जानकारी के मिलते ही गांव और आसपास के इलाके में मातम पसर गया।
पंजाब के बरनाला जिले के गांव गुरम निवासी 24 वर्षीय युवक राजप्रीत सिंह की कनाडा में मौत हो गई। इस जानकारी के मिलते ही गांव और आसपास के इलाके में मातम पसर गया। राजप्रीत अप्रैल 2024 में पढ़ाई के उद्देश्य से कनाडा गया था और वहां सरी शहर में रह रहा था।
CM भगवंत सिंह मान से लगाई मदद की गुहार
परिवार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से अपील की है कि राजप्रीत सिंह की पार्थिव देह को जल्द से जल्द कनाडा से पंजाब लाने के लिए सरकारी सहायता दी जाए।
कर्ज लेकर बेटे को भेजा था विदेश
मृतक के माता-पिता कुलवंत सिंह और बलजिंदर कौर ने बताया कि वे एक छोटे किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। बेटे के बेहतर भविष्य की उम्मीद में उन्होंने करीब 18 लाख रुपये का कर्ज लेकर पढ़ाई के वीजा पर उसे विदेश भेजा था। राजप्रीत परिवार का इकलौता बेटा था।
रिश्तेदार के फोन से मिली मौत की सूचना
परिजनों के अनुसार, 17 जनवरी को विदेश में रह रहे एक रिश्तेदार ने फोन कर उन्हें राजप्रीत की मौत की जानकारी दी। हालांकि, अब तक उसकी मौत के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
आर्थिक हालत बेहद कमजोर
राजप्रीत के मामा हरजिंदर सिंह, निवासी घनौर ने बताया कि परिवार के पास केवल तीन एकड़ जमीन है। पिता कुलवंत सिंह एक निजी स्कूल की बस चलाकर परिवार का खर्च चलाते थे।
What's Your Reaction?