Punjab : फिरोजपुर और मोगा कोर्ट कॉम्पलैक्स में बम की धमकी से मचा हड़कंप, परिसर कराया गया खाली…
पंजाब से बड़ी खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिरोजपुर और मोगा के जिला कोर्ट कॉम्प्लेक्स में बम की धमकी मिलने के बाद पंजाब में दहशत फैल गई है।
पंजाब के फिरोजपुर और मोगा जिलों में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जिला कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना सामने आई। इस घटना के बाद कोर्ट में मौजूद लोगों में डर का माहौल बन गया।
ई-मेल के दी गई धमकी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह धमकी जिला एवं सत्र न्यायाधीश की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजी गई थी। मेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और एहतियातन कोर्ट परिसर को खाली कराना शुरू कर दिया गया। हालांकि यह ई-मेल किस स्थान से भेजी गई और इसके पीछे कौन है, इस बारे में अधिकारी फिलहाल कोई आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं।
तलाशी में जुटी पुलिस की टीम
सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट परिसर की पार्किंग भी खाली करवा दी गई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और बम निरोधक दस्तों सहित पुलिस की कई टीमें पूरे परिसर की गहन तलाशी में जुटी हुई हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी अमृतसर, जालंधर और पटियाला में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही हैं।
यह भी पढ़ें : ONGC के तेल के कुएं में लगी आग अब नियंत्रण में…कंपनी ने दी जान...
What's Your Reaction?