Punjab : आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, नशीले पदार्थों की बड़ी खेप को किया जब्त, 4 लोग गिरफ्तार
लुधियाना के ताजपुर रोड स्थित भामियां इलाके में अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी का पर्दाफाश हुआ है।
लुधियाना के ताजपुर रोड स्थित भामियां इलाके में अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी का पर्दाफाश हुआ है। आबकारी विभाग और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में एक हिस्ट्रीशीटर गिरोह को पकड़ा गया है, जो लंबे समय से गैरकानूनी नशीले पदार्थों को सप्लाई करने का नेटवर्क चला रहा था। अधिकारी तरसेम चंद और शिवानी गुप्ता ने बताया कि एक्साइज पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत इलाके में घेराबंदी कर यह कार्रवाई की।
चेकिंग के दौरान बरामद हुआ नशीला पदार्थ
चेकिंग के दौरान टीम ने एक संदिग्ध बोलेरो गाड़ी को रोका गया। इसके बाद उस गाड़ी की तलाशी ली गई। जिसमें भारी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थ को बरामद कर जब्त किया गया। अधिकारियों के अनुसार, यह खेप नए साल की मांग को देखते हुए शहर में सप्लाई की जानी थी।
पुलिस कर रही पूरे नेटवर्क की जांच
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद आबकारी विभाग ने उनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक्स खंगालने शुरू कर दिए हैं। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह गिरोह किन इलाकों में सप्लाई करता था और इस अवैध कारोबार में कितने लोग शामिल हैं। इस मामले में अब तक आबकारी विभाग ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पकड़े गए सभी आरोपियों पर FIR दर्ज की गई है।
क्या है आबकारी विभाग ?
आबकारी विभाग राज्य सरकार का विभाग है, जो सभी प्रकार के नशीले पदार्थ, मादक पदार्थों और नशीली दवाओं के उत्पादन, बिक्री, परिवहन और सेवन को कंट्रोल करता है। साथ ही, इस सभी पदार्थों से टैक्स इक्ट्ठा करता है।
What's Your Reaction?