Punjab : चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार ने GST से कमाए 17,860 करोड़ रुपये- वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान नवंबर 2025 तक पंजाब ने GST प्राप्ति में 16.03% की बढ़ोतरी करते हुए 17,860.09 करोड़ रुपये हासिल किए हैं।
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान नवंबर 2025 तक पंजाब ने GST प्राप्ति में 16.03% की बढ़ोतरी करते हुए 17,860.09 करोड़ रुपये हासिल किए हैं। वित्त मंत्री ने इस उपलब्धि के लिए विभाग की नवीनता और पारदर्शिता को श्रेह दिया।
टैक्स चोरी पर किया नियंत्रण
हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि आबकारी एवं कर विभाग ने न केवल पुराने रिकॉर्ड तोड़े हैं, बल्कि ‘एकमुश्त निपटारा स्कीम-2025’ और आधुनिक डाटा एनालिटिक्स के माध्यम से टैक्स चोरी पर भी प्रभावी नियंत्रण किया गया है। वित्त मंत्री ने बताया कि GST प्राप्ति में पिछले वर्ष की तुलना में 2,467.30 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि सितंबर 2025 में जरूरी वस्तुओं पर GST दरें 12% से घटाकर 5% करने के बावजूद विभाग की नीतियों के कारण टैक्स संग्रह स्थिर रहा। साथ ही वैट एवं CST प्राप्ति 5,451.76 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल से 3.35% अधिक है।
आबकारी नीति से बढ़ा राजस्व
‘आबकारी नीति 2025-26’ के तहत 11,020 करोड़ रुपये का वार्षिक लक्ष्य तय किया गया है। वित्त मंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष 2024-25 में आबकारी राजस्व में 16.36% की रिकॉर्ड वृद्धि हुई थी और इस वर्ष नवंबर तक 8.64% की और वृद्धि दर्ज की गई है। नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी पर कार्रवाई के तहत अब तक 3,860 FIR दर्ज की गईं और 3,795 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
भविष्य में तरक्की का दिया भरोसा
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कर एवं आबकारी विभाग की इन रणनीतियों से राज्य की राजस्व सुरक्षा मजबूत हुई है और आने वाले महीनों में भी यह सकारात्मक रफ्तार बरकरार रहेगी।
What's Your Reaction?