Punjab : बठिंडा में कोहरे का कहर, हाईवे पर कार डिवाइडर से टकराई, 5 की मौत
पंजाब के बठिंडा में बठिंडा-बीकानेर नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया।
पंजाब के बठिंडा में बठिंडा-बीकानेर नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। एक फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिससे कार सवार समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पथराला गांव के पास हुआ हादसा
यह दुर्घटना बठिंडा जिले के गांव पथराला के पास हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बठिंडा स्थित एम्स अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेजा गया है।
कुल 5 लोगों की हुई मौत
हादसे में जान गंवाने वालों में चार युवक और एक युवती शामिल हैं, जिनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। सभी गुजरात के बनासकांठा जिले के निवासी थे। पुलिस के अनुसार, मृत युवती अमिता बान गुजरात पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत थी। कार से मिले आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्रों के आधार पर सभी मृतकों की पहचान की गई।
कोहरे में खोया नियंत्रण
SP सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि घने कोहरे के कारण बेहद कम दिखाई दे रहा था, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि किसी को बचाया नहीं जा सका।
What's Your Reaction?