Punjab : मोहाली में नशे के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन जारी, अब तक 90 हजार से ज्यादा पीड़ितों को मुक्ति केंद्रों में भेजा
पंजाब में नशे के खिलाफ चल रहे नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को लेकर स्पेशल DGP अर्पित शुक्ला ने अहम जानकारी साझा की है।
पंजाब में नशे के खिलाफ चल रहे नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को लेकर स्पेशल DGP अर्पित शुक्ला ने अहम जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि अभियान का पहला चरण लगातार जारी है, जबकि दूसरे चरण में कुछ नए और सख्त कदम जोड़े गए हैं। अर्पित शुक्ला के अनुसार, सरकार और पुलिस इस अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए रणनीति में लगातार सुधार कर रही है।
हेल्पलाइन पर 30 हजार से ज्यादा मिली सूचनाएं
स्पेशल DGP ने बताया कि पंजाब सरकार की हेल्पलाइन पर अब तक करीब 30 हजार इनपुट मिल चुके हैं। इन सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने कई इलाकों में कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि आम जनता की भागीदारी से अभियान को मजबूती मिली है और नशा तस्करों पर शिकंजा कसने में मदद मिल रही है।
90 हजार से अधिक नशा पीड़ितों का इलाज
अर्पित शुक्ला ने बताया कि पंजाब पुलिस अब तक करीब 90 हजार नशा पीड़ितों को नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती करा चुकी है। उनका कहना है कि अभियान का उद्देश्य सिर्फ तस्करी रोकना ही नहीं, बल्कि नशे के शिकार लोगों को इलाज और पुनर्वास की सुविधा देना भी है, ताकि वे मुख्यधारा में लौट सकें।
मोहाली में CASO ऑपरेशन तेज
मोहाली में चल रहे कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) को लेकर स्पेशल डीजीपी ने कहा कि पुलिस पूरी तरह सतर्क और तैयार है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में सीमा सुरक्षा बल BSF के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?