3 हफ्ते पहले ही कर दी थी भूकंप की भविष्यवाणी, जानें कौन है ये बच्चा?

जबकि कई अन्य के फंसे होने की आशंका है। वहीं, 90 अन्य लापता हैं। थाईलैंड के रक्षा मंत्री फुमथम वेचायाचाई ने यह जानकारी दी।

Mar 29, 2025 - 00:28
 73
3 हफ्ते पहले ही कर दी थी भूकंप की भविष्यवाणी, जानें कौन है ये बच्चा?
Advertisement
Advertisement

थाईलैंड और म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप के कारण बैंकॉक में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि म्यांमार में आपातकाल लगा दिया गया है। थाईलैंड और म्यांमार में शुक्रवार दोपहर 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे बैंकॉक में निर्माणाधीन एक बहुमंजिला इमारत ढह गई और इसके मलबे में दबकर कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य के फंसे होने की आशंका है। वहीं, 90 अन्य लापता हैं। थाईलैंड के रक्षा मंत्री फुमथम वेचायाचाई ने यह जानकारी दी।

दावा किया जा रहा है कि अभिज्ञ आनंद ने 3 हफ्ते पहले ही इस भीषण भूकंप की भविष्यवाणी कर दी थी। 1 मार्च को अभिज्ञ के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में दावा किया गया था कि अगले कुछ हफ्तों में या इस साल के मध्य में भीषण भूकंप तबाही मचाने वाला है। आइए जानते हैं कौन है ये शख्स, जिसने इस भूकंप की पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी।

कौन हैं अभिज्ञ आनंद?

अभिज्ञ 20 साल के हैं और 11 साल से ज्योतिष सीख रहे हैं। मूल रूप से कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले अभिज्ञ आनंद सबसे कम उम्र के ज्योतिषी हैं। उन्होंने 7 साल की उम्र में पूरी भगवद गीता कंठस्थ कर ली थी। अभिज्ञ ने बहुत छोटी उम्र में ही संस्कृत सीखना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि ऐसा करने के लिए उनकी मां ने उन्हें प्रेरित किया था। अभिज्ञ एक वीडियो चैनल चलाते हैं, जिसमें सैकड़ों वीडियो अपलोड किए जाते हैं, जिसमें उन्होंने कई बड़ी भविष्यवाणियां की हैं।

भूकंप की भविष्यवाणी की थी

उन्होंने इस भूकंप की भविष्यवाणी 3 हफ्ते पहले ही कर दी थी, इसके अलावा उन्होंने मैप के जरिए तारीख के साथ-साथ जगहों के बारे में भी बताया था। अभिज्ञ ने बताया कि भगवान कृष्ण ने उन्हें इस रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने न केवल संस्कृत और ज्योतिष सीखा, बल्कि अब वे 2018 में शुरू किए गए अपने संस्थान प्रज्ञा ज्योतिष के माध्यम से 1200 बच्चों और 150 शोधकर्ताओं को पढ़ा भी रहे हैं। अभिज्ञ ने मात्र 12 वर्ष की आयु में वास्तु शास्त्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली थी।

पहले भी कर चुके हैं भविष्यवाणियां

अभिज्ञ के चैनल के अनुसार, उनका दावा है कि वे पहले भी कई भविष्यवाणियां कर चुके हैं, जो सच साबित हुई हैं। इससे पहले अभिज्ञ 2020 में कोविड, 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध, 2023 में हमास आतंकी हमला और 2024 में बांग्लादेश में तख्तापलट को लेकर भविष्यवाणी कर चुके हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow