17 साल बाद RCB ने भेदा CSK का किला, 50 रनों से जीता मैच
पहले उसने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। 2008 के बाद यह पहला मौका है जब RCB ने चेपॉक स्टेडियम में CSK को हराया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हरा दिया। इस मैच में RCB ने पहले खेलते हुए 196 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 146 रन ही बना सकी। IPL 2025 में चेन्नई की यह अब तक की पहली हार है, इससे पहले उसने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। 2008 के बाद यह पहला मौका है जब RCB ने चेपॉक स्टेडियम में CSK को हराया है।
17 साल बाद जीती आरसीबी
चेपॉक स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स का गढ़ है और RCB ने यहां आखिरी बार चेन्नई को साल 2008 में हराया था। उस मैच में बैंगलोर ने चेन्नई पर 14 रनों से जीत दर्ज की थी। उसके बाद दोनों टीमें चेपॉक के मैदान पर 8 बार आमने-सामने आईं, जिसमें हर बार चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की। अब आखिरकार RCB ने चेपॉक स्टेडियम में CSK के खिलाफ लगातार 8 हार झेलने का सिलसिला खत्म कर दिया है और यह रजत पाटीदार की कप्तानी में संभव हो पाया है।
RCB की लगातार दूसरी जीत
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले आरसीबी ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया था। इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पॉइंट्स टेबल में अपना पहला स्थान हासिल कर लिया है। RCB अब अपने दोनों मैच जीतकर टेबल टॉपर बनी हुई है।
CSK के योद्धा नहीं चले
चेन्नई सुपर किंग्स की हार की नींव तब पड़ी जब टीम के स्पिन गेंदबाज गेंदबाजी के दौरान काफी महंगे साबित हुए। एक तरफ रविचंद्रन अश्विन ने 2 ओवर में 22 रन दिए। वहीं रवींद्र जडेजा ने 3 ओवर में 37 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले पाए। नूर अहमद ने 3 विकेट जरूर लिए, लेकिन उन्होंने भी 9 की इकॉनमी रेट से रन दिए।
वहीं जब बल्लेबाजी की बारी आई तो दूसरे से लेकर पांचवें क्रम तक के सभी बल्लेबाज फेल साबित हुए। रचिन रवींद्र ने 41 रन जरूर बनाए, लेकिन टीम की किस्मत बदलने में नाकाम रहे। एमएस धोनी ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर फैंस का दिल जरूर जीत लिया। उन्होंने आखिरी ओवरों में 3 चौके और 2 छक्के लगाए।
What's Your Reaction?






