दिल्ली की लवकुश रामलीला में पूनम पांडे की एंट्री, रामलीला में मंदोदरी का किरदार निभाएंगी पूनम पांडे
जैसे ही 22 सितंबर से नवरात्रों की शुरुआत हो रही है, वैसे ही देशभर में रामलीला के मंचन की तैयारियाँ जोरों पर हैं। दिल्ली की ऐतिहासिक और भव्य लवकुश रामलीला, जो हर साल चर्चा में रहती है, इस बार भी सुर्खियों में है, लेकिन इस बार धार्मिक रंग नहीं, बल्कि विवाद इसकी वजह बना है
जैसे ही 22 सितंबर से नवरात्रों की शुरुआत हो रही है, वैसे ही देशभर में रामलीला के मंचन की तैयारियाँ जोरों पर हैं। दिल्ली की ऐतिहासिक और भव्य लवकुश रामलीला, जो हर साल चर्चा में रहती है, इस बार भी सुर्खियों में है, लेकिन इस बार धार्मिक रंग नहीं, बल्कि विवाद इसकी वजह बना है।
दरअसल, मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे को रामलीला में मंदोदरी (रावण की पत्नी) की भूमिका देने के एलान के साथ ही विवाद खड़ा हो गया है। घोषणा के चंद घंटे बाद ही अयोध्या के संत समाज और कई धार्मिक संगठनों ने इस चयन पर तीखी नाराज़गी जताई है।
विवाद की जड़ क्या है?
हाल ही में लवकुश रामलीला कमेटी ने बताया कि इस वर्ष पूनम पांडे को मंदोदरी का किरदार निभाने का अवसर दिया गया है। यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया और जल्द ही संत समाज की तरफ़ से विरोध के स्वर उठने लगे। अयोध्या के संतों ने पूनम पांडे के अतीत को आधार बनाकर कहा कि जिन कलाकारों की छवि विवादों से घिरी हो, उन्हें ऐसे धार्मिक और मर्यादित पात्र नहीं दिए जाने चाहिए।
What's Your Reaction?