सैलजा को लेकर गर्माने लगी राजनीति, ASP पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बताया पूरे समाज की बेइज्जती 

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की दलित नेता और लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर राजनीति भी गर्माने लगी है।

Sep 21, 2024 - 12:30
 222
सैलजा को लेकर गर्माने लगी राजनीति, ASP पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बताया पूरे समाज की बेइज्जती 

हैप्पी सिंह, सिरसा : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की दलित नेता और लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर राजनीति भी गर्माने लगी है। हरियाणा के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के साथ गठबंधन में चुनावी मैदान में उतरी आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने इसे लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। आजाद ने कहा कि दलित नेता कुमारी सैलजा का कांग्रेस पार्टी में अपमान हो रहा है। अपमान के कारण ही सैलजा ने विधानसभा चुनाव में प्रचार से दूरी बनाई है।

क्या कांग्रेस को होगा नुकसान?

उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा के चुनाव से दूर रहने से कांग्रेस को नुकसान होगा, क्योंकि जो पार्टी समाज की नेता का सम्मान नहीं कर सकती, वह समाज के आम लोगों का सम्मान कैसे करेंगे। कुमारी शैलजा पर कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए आजाद ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का सपना देख रहे लोग महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। चंद्रशेखर आजाद सिरसा जिले के रानियां व डबवाली विधानसभा में चौधरी रणजीत सिंह व दिग्विजय चौटाला के लिए वोटो की अपील करने के लिए पहुंचे थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow