संभल हिंसा पर अभी भी सियासी घमासान जारी, आज संभल जाएंगे राहुल और प्रियंका गांधी
बता दें कि संभल में हिंसा के बाद से 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगाई गई है इससे पहले भी राजनीतिक दलों के नेताओं ने संभल पीड़ितों से मिलने की कोशिश की थी।
संभल में हुई हिंसा को लेकर अभी भी सियासत जारी है। संभल के पीड़ितों से मिलने के लिए राजनीतिक दलों के नेता लगातार कोशिश कर रहे हैं इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने आज संभल जाने का फैसला लिया है, जिसे देखते हुए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
इधर गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर सुबह से ही भारी तादाद में पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया है साथ ही दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेट्स भी लगाए गए हैं, इतना ही नहीं एहतियात के तौर पर पीएसी और क्यूआरटी की टीमों को भी तैनात किया गया है।
बता दें कि संभल में हिंसा के बाद से 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगाई गई है इससे पहले भी राजनीतिक दलों के नेताओं ने संभल पीड़ितों से मिलने की कोशिश की थी।
What's Your Reaction?